November 12, 2024

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया

0

दूसरा भाषा पर डाक्टर सुरेश शर्मा का कहना है कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट थी लिहाजा मानसिक संबंधित कोई रिकॉर्ड हमारे पास तो नहीं है

 
जतारा ।
टीकमगढ़ जिले के थाना जतारा क्षेत्र में  मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने बेरी के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना जतारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरूआ में मृतक आनन्द , पिता श्रीराम यादव निवासी जरूआ ग्राम पंचायत उम्र   26 वर्ष युवक ने अपने खेत लगे बेरी के पेड़ पर  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसको लेकर खेत में लगे बेरी  के पेड़ पर रास्सी डालकर फांसी लगा ली पुलिस का कहना है कि मृतक का पिता खेत पर लेटा हुआ था तभी वहीं पुत्र भी संध्या समय खेत पर था जब पिता ने बाहर आकर देखा तो पुत्र कही नजर नहीं आया वहीं खेत से गुजर रहे ग्रामीणों की अचानक नजर पड़ी तो देखा तो तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे पिता ने बेरी से नीचे पुत्र को नीचे  उतारा तो पुत्र की मौत हो चुकी थी उक्त घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने जतारा डॉल हंड्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लिया और पीएम के लिए जतारा लाया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया । वहीं ग्रामीणों में यह भी जन चर्चाओं का विषय रहा की फांसी लगने पर सर पर घाव होना आश्चर्यजनक साबित हो रहा है वहीं ग्रामीणों द्वारा हुई घटना को लेकर संदेह बना रहे हैं वहीं ग्रामीणों में उक्त  घटना पर  सीबीआई जांच करने की दबी जुबान से जन चर्चा का विषय बना हुआ है ।

वहीं दूर भाषा पर डाक्टर सुरेश शर्मा ने बताया की मानसिक संबंधित कोई रिकॉर्ड अपने पास नहीं है लेकिन मृतक के सिर में चोट थी लिहाजा हुई घटना को पुलिस मानसिक रोगी बता रही है फिलहाल मामला जो भी हो उक्त हुई  घटना पिछले वर्ष मृतक की बहिन ने भी फांसी लग थी वहीं पुनः मामला भाई का  फांसी का प्रकाशन में आया है वहीं पुलिस मृतक को मानसिक रोगी बता रही हैं तो वही ग्रामीणों में जन चर्चा सिर के पीछे चोट होना हत्या ठहराया रही है फिलहाल मामले की ज़मीनी हकीकत   पीएम रिपोर्ट ही सही साबित कर पाएंगी फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *