यूपी निकाय चुनाव: प्रयागराज में मेयर का नीला तो अध्यक्ष का बैलेट सफेद रंग का
प्रयागराज
प्रयागराज निकाय चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशियों का जो बैलेट ईवीएम में लगाया जाएगा उसका रंग नीला होगा, जबकि अध्यक्ष पद के बैलेट का रंग सफेद होगा, वहीं नगर निगम पार्षद और सदस्य के मतपत्रों का रंग गुलाबी होगा। चयन के बाद सभी मतपत्र दिल्ली में प्रकाशन के लिए भेजे गए हैं। प्रयागराज में नगर पंचायत के लिए लगभग तीन लाख मतपत्र प्रकाशित हो रहे हैं। जिले से तीन अफसरों को इसके लिए भेजा गया है। नगर निगम के मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों का मतदान तो ईवीएम पर होगा, लेकिन इसमें लगने वाले मतपत्रों का रंग तय कर दिया गया है।नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य के लिए मतदान मतपत्र पर होना है। इस बार दिल्ली की एक एजेंसी मतपत्र प्रकाशित कर रही है। मतपत्र लेने के लिए प्रयागराज से पीडीडीआरडीए अशोक कुमार मौर्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी को भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस बल मौजूद है। मतपत्र ट्रक से प्रयागराज आएंगे। अफसरों का कहना है कि अभी मतपत्र प्रिंटिंग प्रेस में हैं।
चुनाव से पहले 36 मतदान केंद्र बदले
जिला निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार रात जिले के 36 मतदान केंद्रों में बदलाव की सूची जारी की है। इसका कारण परिसीमन के कारण हुए बदलाव, स्कूल भवन का टूटना और विद्यालय का अपग्रेड होना जैसे जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल या इंटर की मान्यता होना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह ने सूची जारी की है।
तुलसीपुर के दौलत हुसैन इंटर कॉलेज केंद्र का पूर्वी भाग क बूथ अब मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज होगा। गुरु तेग बहादुर नगर में चेतना इंटर कॉलेज गौसनगर को गौस नगर कक्ष संख्या दो कक्ष संख्या नौ का बूथ अब गौस नगर गर्ल्स मेमोरियल इंटर कॉलेज करेली में होगा। शम्स नगर के विद्या निकेतन स्कूल का बूथ संख्या 1114, 1115, 1116, 1117, 1118 अब जमुना वैली पब्लिक स्कूल के कक्ष संख्या एक, दो, तीन, चार और पांच में होगा।
चक निरातुल जुबैदा खातून बालिका हायर सेकंड्री स्कूल राजरूपपुर बूथ संख्या 606, 607, 608 अब इलाहाबाद डिग्री कॉलेज बेनीगंज केंद्र के कक्ष संख्या पांच, छह, सात में, बमरौली उपरहार के जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला विद्यालय बमरौली द्वितीय केंद्र का 34 नंबर बूथ अब प्राथमिक विद्यालय लाहुरपुर उपहरहार में, सिविल लाइंस द्वितीय के सीएवी इंटर कॉलेज का बूथ नंबर 668, 669, 670 अब बीएचएस में, बीएचएस केंद्र का 663, 664, 667 बूथ सीएवी इंटर कॉलेज में, नया कटरा के राजकीय कन्या दीक्षा विद्यालय मिशन रोड का बूथ 905, 906 अब उच्च प्राथमिक विद्यालय नया कटरा द्वितीय के कक्ष संख्या एक व दो में, शम्स नगर सहारा पब्लिक स्कूल का बूथ 1134, 1135, 1136 अब अमिटी पब्लिक स्कूल आजाद नगर करामात की चौकी में, सिविल लाइंस प्रथम में बीएचएस का बूथ नंबर 283, 284 जीएचएस में, शिवकुटी के ऋषिकुल प्राथमिक विद्यालय का बूथ नंबर 374 कक्ष संख्या एक व दो अब बृज बिहारी सहाय हायर स्कूल शिवकुटी के कक्ष संख्या सात व आठ में, नगर महा पालिका प्राथमिक पाठशाला गयासुद्दीनपुर का बूथ संख्या 561 का कक्ष संख्या दो, 562 का कक्ष संख्या तीन, 563 का कक्ष संख्या पांच, 564 का कक्ष संख्या एक अब पुलिस मॉर्डन स्कूल चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के कक्ष संख्या एक, दो, तीन, चार में, नगर महापालिका जूनियर हाईस्कूल हरवारा का बूथ नंबर 563 का कक्ष संख्या एक पुलिस मार्डन स्कूल के कक्ष संख्या पांच में, मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज का बूथ नंबर 737 मध्य भाग एक अब ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर रसूलाबाद के कक्ष संख्या पांच में होगा।