November 26, 2024

IPL 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव, शुभमन गिल और राशिद खान का कमाल

0

 नई दिल्ली

आईपीएल 2023 के लीग फेज का आधा भाग समाप्त हो चुका है। सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं और इनमें से 7-7 मैच सभी टीमों ने खेल लिए हैं। कुल 70 मैच लीग फेज में होने हैं और इनमें से 35 मैच मंगलवार 25 अप्रैल तक खेले जा चुके हैं। इसके बाद जो आईपीएल के 16वें सीजन के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस है, वह दिलचस्प है। ऑरेंज कैप में टॉप 5 में तीन विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में चार भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी है।

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप की बात करें तो इस लिस्ट में फाफ डुप्लेसिस सबसे आगे हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 405 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवन कॉनवे हैं। उन्होंने 314 रन अब तक बनाए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का है, जिन्होंने 306 रन इस टूर्नामेंट में बनाए हैं। चौथे नंबर पर शुभमन गिल पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और वे 284 रनों के साथ विराट से आगे निकल गए हैं। आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने 279 अब तक बनाए हैं।
 
405 रन – फाफ डुप्लेसिस
314 रन – डेवन कॉनवे
306 रन – डेविड वॉर्नर
284 रन – शुभमन गिल
279 रन – विराट कोहली

 

वहीं, अगर पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के उपकप्तान राशिद खान अब शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट चटकाए और उन्होंने मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया। सिराज ने आरसीबी के लिए 13 विकेट और राशिद ने 14 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 13 विकेट निकाले हैं। वहीं, 12-12 विकेट राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे को मिले हैं।
 
14 विकेट – राशिद खान
13 विकेट – मोहम्मद सिराज
13 विकेट – अर्शदीप सिंह
12 विकेट – युजवेंद्र चहल
12 विकेट – तुषार देशपांडे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *