अभिव्यक्ति का एक रूप है नृत्य
मुंबई
नृत्य अभिव्यक्ति का एक रूप है, जिसके द्वारा हम भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं और कहानियां कह सकते हैं। इंटरनेशनल डांस डे पर एंडटीवी के कलाकार अपने चहेते बॉलीवुड सेलेब्रिटी डांसर्स और एक दिन उनके साथ मंच पर परफॉर्म करने की अपनी आकांक्षा के बारे में बता रहे हैं। ये कलाकार हैं – अनीता प्रधान (मालती देवी, दूसरी माँ), कामना पाठक (राजेश सिंह, हप्पू की उलटन पलटन) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी, भाबीजी घर पर हैं)। दूसरी माँ की मालती देवी, यानि अनीता प्रधान ने बताया, डांस मेरी रगों में दौड़ता है और मैं उसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। लोग मुझे इस इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के तौर पर जानते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि मैं एक प्रोफेशनल डांसर और इंस्ट्रक्टर भी हूँ।
मैं दुनियाभर में परफॉर्म करती रहती हूँ। मुझे लोकनृत्य पसंद है, क्योंकि मैं जयपुर की हूँ। हप्पू की उलटन पलटन में राजेश की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने कहा, डांसिंग से मुझे राहत और आत्मविश्वास मिलता है। मुझे महान अभिनेत्री श्रीदेवी जी से डांस करने की प्रेरणा मिली थी। भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी, यानि शुभांगी अत्रे ने कहा, माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में डांस का प्रतीक हैं और मुझे स्क्रीन पर बड़ी ही खूबसूरती और स्टाइल के साथ उन्हें डांस करते देखने में मजा आता है। उनके परफेक्शन का कोई तोड़ नहीं है।