September 23, 2024

छेड़छाड़ पीड़िता महिला मोबाइल वापसी के लिए धरने पर बैठी

0

कांकेर

पंखाजूर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, महिला को उसका पड़ोसी अश्लील तस्वीरें भेजता था, शिकायत पर मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं महिला की मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। पीड़िता ने मोबाइल वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था, लेकिन न्यायालय ने आवेदन खरिज कर दिया, इसके बाद महिला अपना मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गई है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी शंकर दास उसको गंदी नजरों से देखता है। शंकर महिला को अश्लील तस्वीर भी भेजता था, और फोन कर महिला को परेशान करता था। जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज कर दिया, पुलिस ने महिला का फोन जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जैसे ही मामला कोर्ट में पहुंचा आरोपी को जमानत मिल गई, अब महिला अपना फोन मांग रही है। महिला का कहना है कि वो आनलाइन लेन-देन नहीं कर पा रही है। मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर महिला एसडीएम कार्यलय के पास अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई है। किसी गरीब महिला का मोबाईल जप्त कर लेना और वह नया मोबाईल खरीदने में सक्षम नही होने से उस महिला की मजबूरी समझी जा सकती है, आज के जमाने में बगैर मोबाईल के व्यक्ति पंगु हो जाता है। पखांजूर थाना में पदस्थ एसआई सत्यम साहू के अनुसार, पीड़िता ने मोबाइल वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था, न्यायालय ने आवेदन खरिज कर दिया है, बगैर न्यायालय के आदेश के पीड़िता को मोबाइल नहीं मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *