पीआईसी बैठक बुलाना महज नौटंकी
छुरिया
नगर पंचायत अध्यक्ष पर सत्ता दल व निर्दलीय पार्षदों द्वारा मिल कर अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद छुरिया नगर की राजनीति फिजा गर्म है। जहाँ पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने पूरे तरीके से लामबंद है, वहीं नगर पंचायत की अध्यक्ष पार्टी की नहीं अपनी साख व कुर्सी बचाने हर स्तर पर लगी होने की जानकारी आ रही है। उक्त नेत्री के बारे मे बताया जा रहा है कि जिला से लेकर राजधानी तक ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं जिनके चौखट पर वे जाकर अपनी कुर्सी बचाने मिन्नतें नहीं की है। सूत्रो से खबर है कि सारे नेताओं ने अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर हाथ खड़ा कर दिया गया। यहां तक कि राजधानी के एक बड़े नेता ने इन्हें मशवरा देते हुए कहा जब तुम्हारे ही उपाध्यक्ष व पार्षद तुम्हारे खिलाफ है, तब तो कुछ बचता ही नहीं नैतिकता के हिसाब से तुम अपने पद से इस्तीफा देदो, वहीं सबसे बेहतर विकल्प होगा।
कुर्सी खतरे मे तब आनन फानन मे भ्रमित करने पीआईसी मिटींग
बागी पार्षदों का कहना है कि छुरिया नगर पंचायत मे बताते है कि महीनों साल हो जाता है, अध्यक्ष ने कभी मिटींग नहीं बुलाई। अब जब उनके खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तब उन्हें पीआईसी मिटीग का ख्याल आया। बगावत का झंडा उठाने वाले पार्षदों कहना है कि अध्यक्ष के इस्तीफे के अलावा और कुछ मंजूर नहीं। नगर की जनता, नेता, पार्षद सब इनके झूठे वादे मनमानी से भलीभांति परिचित हो गए हैं। अब अध्यक्ष का पद से अतं आ गया है, वे किसी भी तरह का हथकंडा अपना ले, हम समस्त पार्षदों ने मन बना लिया हमारे इरादे को कोई डिगा नहीं सकता।