बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में भारी मतदान
जबलपुर
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कुछ गांवों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने खास फोकस किया था। प्रदेश में नक्सलियों के बढ़ते मूवमेंट के चलते पुलिस को आशंका थी कि यहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहेगा, इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किये थे, नतीजे में यहां के मतदाताओं ने 81 प्रतिशत मतदान कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बताया जाता है कि बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के कई गांवों में नक्सलियों का खासा बोलबाला है। इसके चलते पुलिस और जिला प्रशासन को आशंका थी कि यहां पर मतदान कम होगा। पुलिस ने यहां के मतदाताओं के मन से नक्सलियों का भय निकालने के लिए यहां के दस गांवों पर खास फोकस किया। पुलिस मुख्यालय के अफसर भी इन गांवों में मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसे लेकर भोपाल से ही मॉनिटरिंग कर रहे थे।
ये गांव थे चिंता बढ़ाने वाले
बिरसा विकासखंड के ग्राम मछुरदा, सोनगुड्डा, डाबरी, पितकोना, सुरंदवाही, रघोली, सालेटकरी, अडोरी, चिलोरा और चौरिया गांव नक्सलि प्रभावित माने जाते हैं। बालाघाट जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा विकासखंड में मतदान हुआ।