November 25, 2024

एसडीएम सुरुचि सिंह ने छात्र-छात्राओं से की करियर पर चर्चा

0

बेमेतरा

जिला मुख्यालय बेमेतरा के पंडित जवाहर लाल नेहरु कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए गुरुवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह ने पीजी कॉलेज के छाल-छात्राओं को आपने करियर बनाने एवं आगे बढ?े के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी.पी चन्द्रवंशी, समस्त अध्यापकगण और लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस सेशन में एसडीएम ने कानून की पढ़ाई के बारे में छात्रों से चर्चा की और यूपीएससी परीक्षा के बारे में बताया। उन्होने छात्रों से कहा कि आई.ए.एस. बनना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। हम अपनी कड़ी मेहन और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यह एक इंटरैक्टिव सेशन था, जहां छात्रों ने एसडीएम से बहुत से प्रश्न पूछे जैसे की पढ़ते समय चीजों को याद कैसे किया जाये और लगातार लंबे समय तक कैसे पढ़ा जाए, यूपीएससी मेंस परीक्षा का पेपर कैसे लिखते हैं और कैसे पेपर को पूरा करते हैं। एसडीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के छात्र बड़ी संख्या में आईपीएस परीक्षा पास नहीं कर पा रहें हैं, क्योंकि कहीं ना कहीं जानकारी का अभाव है, इस लिए ऐसे सेशन महत्वपूर्ण हो जाते हैं उनको मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए। एसडीएम ने अपनी कहानी बता कर बोला की सफलता पाने के लिए अनेक बार असफल होना पड़ता है। यह करियर पर चर्चा सिलसिला की एक कड़ी है और एसडीएम जिले के सारे हाई स्कूल और कॉलेजों में जाकर इस सिलसिले मैं कवर करेंगी और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *