November 25, 2024

PSC इंटरव्यू के लिए बुलाए गए रोल नम्बर विवादों में

0

भोपाल

पीएससी 2019 के लिए कराई गई परीक्षा के परिणाम के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाए गए नामों और रोल नम्बर को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। इस मामले में एक ही जिले के एक ही परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू में बुलाए जाने से इसमें फर्जीवाड़Þे की संभावना साफ दिखाई देने लगी है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने पीएससी के विरुद्ध सोशल मीडिया में करप्शन के आरोप भी लगाना शुरू कर दिए हैं।
पीएससी द्वारा राज्य वन सेवा के अभ्यर्थियों के जो रोल नम्बर जारी किए गए हैं, उसमें 19 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। 26 अप्रेल को जारी इस सूचना में जिन रोल नम्बर वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, उसे देखने पर साफ नजर आता है कि ये सभी अभ्यर्थी एक ही जिले और परीक्षा केंद्र से संबंध रखते हैं। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के रोल नम्बर 100004, 100009, 100015, 100016, 100017, 100018, 100019, 100023, 100026, 100027, 100042, 100045, 100062, 100063, 100071, 100072, 100076, 100078, 100083 हैं जो एक ही परीक्षा केंद्र से संबद्ध दिखाई देते हैं। ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

2017 में अलीराजपुर का नाम आया था चर्चा में
इसके पहले पीएससी 2017 की परीक्षा में भी पीएससी के जरिये पदों की भर्ती को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। तब अलीराजपुर जिले के बहुत से अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया गया था। इसमें अधिकांश नाम जैन समाज से थे। बताया जाता है कि तब नाम से हुए खुलासों के बाद हुई किरकिरी को देखते हुए पीएससी ने इंटरव्यू के लिए कॉल किए जाने वाले अभ्यर्थियों का नाम ओपन करना बंद कर दिया और अब सिर्फ रोल नम्बर जारी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *