November 25, 2024

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को मार्क जुकरबर्ग ने पछाड़ा, 24 घंटे में बदल डाला गेम

0

 नई दिल्ली

अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें फेसबुक के मालिक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी 12वें पोजीशन से 13वें पर चले गए हैं। फेसबुक मेटावर्स की ही पैरेंट कंपनी है। बता दें कि जुकरबर्ग की संपत्ति में एक दिन में 10.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बदलाव के बाद उनकी नेटवर्थ 87.3 अरब डॉलर के पार चली गई है। इस समय अंबानी के पास 82.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। मार्क के नेटवर्थ में आए इस बदलाव के पीछे का सबसे बड़ा कारण मेटावर्स के शेयर में आई 14 फीसदी की बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। नंबर एक पर बर्नाल्ट अर्नाल्ट, दूसरे पर एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और पांचवें स्थान पर वॉरेन बफेट हैं।

इस वजह से झूम रहे मार्क के शेयर
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है। इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है। मेटा ने बताया कि उसके प्रमुख मंच फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या भी तीन अरब के पास पहुंच गई है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने हाल ही में बताया था कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर (Rs. 4,66,22,43,55,000) या 2.20 डॉलर प्रति शेयर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 7.47 अरब डॉलर या 2.72 डॉलर प्रति शेयर के मुनाफे से 19 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी की आमदनी तीन प्रतिशत बढ़कर 28.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.91 अरब डॉलर रही थी। हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 27.67 अरब डॉलर की आमदनी के साथ 2.02 डॉलर प्रति शेयर रहेगा।

अंबानी की कंपनी फायदे में
रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय 14.4 प्रतिशत बढ़कर 25,465 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,261 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी का सालाना राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *