November 12, 2024

मानव की तरह ही वन्य-प्राणियों के जीवन की भी चिंता करने की जरूरत : राज्यपाल पटेल

0

मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वन और वन्य-प्राणियों को बचाएँ : मुख्यमंत्री चौहान
मंडला जिले के खटिया में वन्य-प्राणी संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा पर हुई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज विकास की दौड़ में मानव का वन्य-प्राणियों से संघर्ष हो रहा है और वन क्षेत्र सिमटते जा रहे हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि मानव और वन्य-प्राणियों में संघर्ष न हो। मानव की तरह ही वन्य-प्राणियों के जीवन की भी चिंता करने की जरूरत है। जब तक वन्य-प्राणियों को छेड़ा नहीं जाता है, वह हम पर हमला नहीं करते हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि तीन दिन की इस कार्यशाला में वन्य-प्राणियों और मानव के बीच संघर्ष को कैसे कम किया जाए, इस पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी जिसके निष्कर्ष सामने आएंगे। राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज मंडला जिले के खटिया में अंतर्राष्ट्रीय वन्य-प्राणी संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला में जबलपुर से वर्चुअली शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यशाला में कहा कि मध्यप्रदेश देश का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य है। देश के कुल वनों का 12 प्रतिशत वन क्षेत्र मध्यप्रदेश में आता है। मध्यप्रदेश वनों की सुरक्षा, संवर्धन एवं वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसके फलस्वरूप आज मध्यप्रदेश देश का टाइगर स्टेट, चीता स्टेट, तेंदुआ स्टेट और घड़ियाल स्टेट बन गया है। हमारे वन सुरक्षित रहेंगे, तो उसमें वन्य-प्राणी भी सुरक्षित रहेंगे। इसी से मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा। मानव जीवन और हमारी भावी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए वन्य-प्राणी और वनों की सुरक्षा एवं संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 3 दिवसीय इस कार्यशाला में वन्य-प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में जो कुछ भी नए विचार एवं सुझाव सामने आएंगे, उन पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है। इस धरती पर सभी प्राणियों को भी जीने का हक है। हमें जियो और जीने दो की भावना के साथ रहना होगा और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा करना होगी। हमारे प्राचीन ग्रंथों में वन्य-प्राणियों को देवी-देवताओं का वाहन बनाया गया है। यह हमें वन्य-प्राणियों की सुरक्षा का संदेश देता है। हमारे देश की परंपरा रही है कि हम पेड़, पर्वत और नदियों की भी पूजा करते हैं। हमारे मन में हर प्राणी के लिए करुणा की भावना होना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। मानव विकास के दबावों के बाद भी हम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। आज मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व और 11 नेशनल पार्क है। वन्य-प्राणी संरक्षण पर विशेष ध्यान देने से प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा मिला है। कूनो अभयारण में चीतों को और चंबल के पार्क में घड़ियालों को स्थापित किया गया है। अब बाँधवगढ़ में बायसन को स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार वन्य-प्राणियों के संरक्षण में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिए पहले जब नेशनल पार्क एवं अभयारण बनाए गए, तो वहाँ के लोगों को विस्थापित करना बहुत कठिन काम था। आज यह काम इतना कठिन नहीं है। हमें वनों के ईको-सिस्टम को बचाने के लिए केवल सागौन के ही पौधे नहीं लगाना चाहिए, बल्कि 50 प्रतिशत पौधे वनोपज देने वाले लगाना चाहिए। वनोपज से मानव को रोजगार मिलने के साथ ही पक्षियों को भी आहार मिलता है और वनों की सुरक्षा में भी मदद मिलती है। सभी संकल्प लें कि वनों में 50 प्रतिशत पौधे वनोपज के लगाए जाएँ।

सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि हमें वन एवं वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के साथ वनों की सुरक्षा में लगे अमले की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा। हमें आज विकास के साथ वन एवं वन्य-प्राणियों की भी सख्त जरूरत है, इस पर विशेष ध्यान देना होगा।

कार्यशाला में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, मध्यप्रदेश के पीसीसीएफ आर.के. गुप्ता, मध्यप्रदेश वानिकी अनुसंधान संस्थान के संचालक अमिताभ अग्निहोत्री, वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ डॉ. जसवीर सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया, सेवानिवृत्त वन अधिकारी जे.जे. दत्ता, डॉ. एच.एस. पाब्ला, वन्य-प्राणी संरक्षण एवं वनों के संवर्धन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी, वन अधिकारी एवं कार्यशाला में शामिल होने आये देश के 28 राज्यों एवं अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका से आए प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश में वाणी के अनुसंधान के 100 वर्ष पूरे होने एवं प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर की गई। कार्यशाला में वन्य-प्राणी संरक्षण एवं वनों के समर्थन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी जय-जय दत्ता एवं एच.एस. पाब्ला को सम्मानित किया गया। वन संरक्षण से जुड़े देश के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत पांडा को भी सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *