September 23, 2024

जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं… उद्धव ठाकरे की सीएम शिंदे पर टिप्पणी

0

मुंबई

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच इन दिनों जुबानी जंग देखने को मिल रही है। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एक बयान पर हंगामा मचा हुआ है। ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं।

सीएम शिंदे का पलटवार

वहीं, सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जूते पोंछने वाले गरीब होंगे लेकिन वे शायद आपसे ज्यादा ईमानदार हैं क्योंकि वो अपने परिश्रम की रोटी खाते हैं। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वो विश्वासघाती नहीं हैं। रिक्शाचालक, टपरीवाले, चौकीदार भी समाज का नेतृत्व कर सकते हैं।

जूते पोंछने की औकात वाले सरकार में बैठे हैं- उद्धव ठाकरे

दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कहा था, “जिस तरह से हमारी सरकार गिरायी गयी इसका बदला जरूर लिया जाएगा। जूते पोंछने की औकात वाले लोग सरकार में बैठे हैं। बारसू रिफाइनरी को लेकर मैंने पत्र लिखा था लेकिन इतने दिनों तक वहां प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया? क्यों लोगों से बात करनी थी? बुलेट ट्रेन, नाणार जैसे प्रोजेक्ट इसलिए हमने रोके क्योंकि लोग और महाराष्ट्र का हित नहीं है, आगे भी हम रोकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *