November 25, 2024

नीम करोली बाबा को 20 वीं सदी का आध्यात्मिक संत, महान गुरु और दिव्यदशी माना गया, जिनके आश्रम पहुंचते हैं बड़े -बड़े स्टार

0

नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को चमत्कारिक बाबा कहा जाता है. उन्हें 20 वीं सदी का आध्यात्मिक संत, महान गुरु और दिव्यदशी माना गया है. भक्त बाबा को हनुमानजी का अवतार मानते हैं. बाबा ने अपने जीवन में हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे.

बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. उनका जन्म उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में 1900 के आसपास बताया जाता है. कहा जाता है कि बाबा को 17 साल की आयु में ही ज्ञान-विद्या की प्राप्ति हो गई थी.

बाबा घर-परिवार का त्याग कर साधुओं की तरह विचरण करने लगे. बाबा के भक्तों ने उनके कई दिव्य और अलौकिक चमत्कारों का अनुभव किया है. देश-विदेश तक बाबा के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा और आस्था है.

प्रधानमंत्री, एप्पल के संस्थापक और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हस्तियां भी बाबा के दर्शन के लिए उनके आश्रम पहुंच चुकी हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वृंदावन में नीम करोली बाबा के समाधि स्थल के दर्शन किए.

विराट-अनुष्का ने लिया बाबा का आशीर्वाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ हाल ही में उत्तराखंड के प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने ध्यान लगाया और बाबा की समाधि के दर्शन कर आशीर्वाद लिए. इससे पहले पिछले साल भी विराट-अनुष्का वृंदावन में नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम (Kainchi Dham) में थे.

अनुष्का विराट के साथ ही ये ग्लोबल स्टार्स भी हैं बाबा के भक्त

    अमेरिकी बिजनेस टाइकून और एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को भी बाबा नीम करोली के प्रति गहरी श्रद्धा है. वे भी वृंदावन स्थित बाबा के कैंची धाम की यात्रा कर चुके हैं.

    अमिरेकी लेखक और टेक्नोलॉजिस्ट लैरी ब्रिलिएंट (Larry Brilliant) भी उत्तराखंड में कैंची धाम की यात्रा कर चुके हैं.

    फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी नैनीताल स्थित बाबा नीम करोली के मंदिर में माथा टेकने गए थे.

    लैरी ब्रिलिएंट (Larry Brilliant) की पत्नी को भी बाबा नीम करोली के प्रति श्रद्धा है. वह बाबा के धाम में धार्मिक अवतार में नजर आई थीं.

    मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) भी मन की शांति के लिए नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली के धाम की यात्रा कर चुकी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *