बीआरएस का पार्टी फंड बढ़कर 1,250 करोड़ रुपये हुआ
हैदराबाद
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का पार्टी फंड बढ़कर 1,250 करोड़ रुपये हो गया है। बीआरएस सुप्रीमो एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने बैंक में 767 करोड़ रुपये जमा किये हैं और प्रत्येक माह ब्याज के रूप में सात करोड़ रुपये अर्जित किये हैं। इसके अलावा पार्टी के संचालन, जिलों में पार्टी कार्यालयों के निर्माण, चुनाव प्रचार और बुनियादी ढांचे पर खर्च किये जा रह हैं।
बीआरएस सूत्रों के मुताबिक यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर वित्तीय मामलों पर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी देखरेख पार्टी अध्यक्ष करेंगे। इसके साथ ही अन्य राज्यों में खाते खोलना, पार्टी के अभियान के लिए देश भर में मीडिया कार्यालयों की स्थापना जैसे प्रस्ताव भी पारित किये गये। उन्होंने बताया कि आगामी चार मई को राष्ट्रीय राजधानी में बीआरएस कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा।