September 23, 2024

दुर्गा महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र परिषद के द्वारा मिशन गौरैया कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

आज महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र परिषद के द्वारा मिशन गौरैया कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में दुर्गा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा का आगमन हुआ था उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ शिखा बहरा मैडम के सानिध्य में किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनीषा शर्मा डॉक्टर रूपा सलहोत्रा डॉक्टर सत्संगी मैडम डॉक्टर कल्पना राय उपस्थित रहे इसके साथ डॉक्टर श्वेता बोहरा एवं गायत्री शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्राणी शास्त्र विभाग की डॉ श्वेता अग्निवंशी ने किया एवं इनकी सहयोगी रही श्रीमती गीता वर्मा कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से पुछ पुछ पुष्प गुटके द्वारा की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग की छात्रा कुमारी शिवानी साहू ने आज के स्पीकर श्रीमान लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया प्राचार्य मैडम का स्वागत कुमारी सोनल ने तथा कुमारी युक्ति ने डॉक्टर रूपा सलहोत्रा मैडम का स्वागत किया एवं मनीषा शर्मा मैडम का स्वागत श्रुति साहू ने किया इस कार्यक्रम में प्राचार्य मैडम का उद्बोधन छात्राओं को बहुत अधिक प्रासंगिक लगा जिसमें उन्होंने विज्ञान साहित्य आदि के उदाहरण देते हुए चिड़िया और उसके महत्व को समझाया इसके पश्चात डॉक्टर लोकेश्वर सिन्हा ने मिशन गौरैया की उपयोगिता संचालन एवं बसेरा की जानकारी विस्तृत रूप से छात्राओं को दी डॉ सिन्हा ने कहा कि गौरैया हमारे घर आँगन की श्रृंगार और शान है इसकी रक्षा करना हमारा सामाजिक दायित्व है इसका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है प्रकृति कुदरत का अनमोल उपहार है ऐसे हमें सहेज कर रखना है आने वाले कल के लिये , विलुप्त होती गौरैया को बचाना है जिसके लिये हर घर बसेरा घोंसला लगाना हमारा उद्देश्य है ताकि अपना घोंसला बनाने के लिए आसानी से जगह मिल सके। दो कदम प्रकृति की ओर पिछले कई सालों से पेड़ पक्षी और जल संरक्षण से सम्बंधित कार्य कर रहा है । मिशन गौरैया महासमुन्द जिला के ग्राम आमाकोनी से शुरू होकर आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश भर में लोकप्रिय हो रहा है गौरैया पारिस्थितिकी तंत्र में खाद्य श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसके संरक्षण एवं जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था “दो कदम प्रकृति के ओर “साथ कार्यक्रम के तहत डॉक्टर लोकेश्वर प्रसाद सिन्हा ने संस्था की ओर से तीन घरौंदा प्रिंसिपल मैडम को समर्पित किए तथा छात्राओं को सकोरे भेंट स्वरूप प्रदान किए उपरोक्त कार्यक्रम का अंतिम भाग धन्यवाद ज्ञापन के रूप में निर्धारित हुआ जिसे छात्रा वर्षा ने सभी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *