मुख्यमंत्री चौहान ने संत सिंगाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर नमन किया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत सिंगाजी महाराज के 504वें जन्मोत्सव पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर संत सिंगाजी के वचन "सब तीर्थ मनुष्य के मन में ही है,जिसने अंतर्मन को देख लिया, उसने सारे तीर्थों का फल प्राप्त कर लिया" का उल्लेख करते हुए कहा कि संत सिंगाजी के दिव्य आशीर्वाद से सुख-शांति के पुष्प सबके जीवन में पल्लवित हों, यही प्रार्थना है।
उल्लेखनीय है कि संत सिंगाजी महाराज कवि और विलक्षण संत थे। लगभग 500 वर्ष पहले अवतरित होकर उन्होंने मानवता के लिए जीवन समर्पित किया। उनका जन्म बड़वानी जिले के ग्राम खजूरी में हुआ था। निमाड़ अंचल में संत सिंगाजी के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।