आज से 7 मई तक अग्रसेन भवन जवाहर नगर में समर कैंप का आयोजन
रायपुर
रामसागरपारा – जवाहर नगर अग्रवाल मोहल्ला समिति द्वारा 30 अप्रैल से 7 मई 2023 तक समर कैंप – 2023 का आयोजन श्री अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर में किया गया है। इस समर कैंप में 3 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं।
संयोजक आयुष अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चो के लिए डाँस, चित्रकला एवं हैंडराइटिंग का प्रशिक्षण 30 अप्रैल से 7 मई तक रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे तक दिया गया। प्रशिक्षण के बाद शाम को 6 बजे से 7 बजे तक 12 वर्ष से अधिक ब्च्चों के लिए फ्री वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है। इस समर कैंप में अग्रवाल बंधुओं के बच्चे भी शामिल होंगे। है। समर कैंप में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में रायपुर के अग्रबन्धु अपने बच्चो का और स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवा रहे है।
प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया कि इस समर कैम्प में बच्चों के साथ – साथ उनके अभिभावकों के लिए भी फ्री वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को राजेश लोइया (खगोल विज्ञान विशेषज्ञ) स्टारगेजिंग और डीप स्पेस व्यूइंग टेलीस्कोप का उपयोग करना सिखाएंगे। 1 मई को टोकरी और गुलदस्ता सजावट श्रीमती रंजीता अग्रवाल (लोटस आर्ट), 2 मई सही खाएं और वजन कम करें – डॉ. भावना रूंगटा, 3 मई को मॉकटेल (मेकिंग एंड प्रेजेंटेशन) श्रीमती प्रज्ञा राठी, 4 मई पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स एंड डायस प्रबंधन श्रीमती स्मिता जैन, 5 मई को मोबाइल फोटोग्राफी और डीएसएल कैमरा सेटिंग्स की मूल बातें – अमित चौहान (द फोटो स्टोरी), 6 मई को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना व्यवसाय बढ़ाएँ – बेसिक टू प्रो बाय: श्री रोहित अग्रवाल (रायपुर फूड ब्योरा) तथा 07 मई रविवार को खेल और हौसी के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
मोहल्ला समिति के इस प्रथम समर कैम्प में अधिक से अधिक अग्रबन्धु जुड़कर लाभ उठा सके यही हमारा उद्देश्य है। इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है जिसके संयोजक आयुष अग्रवाल, सहसंयोजक बजरंग अग्रवाल, युवा मंडल के संयोजक व प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका, शुभम् अग्रवाल सह संयोजक, महिला मंडल बॉबी जैन, संयोजिका निधि अग्रवाल शामिल है।