November 24, 2024

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सच्चाई के साथ खड़े हैं अखिलेश यादव

0

नई दिल्ली,

विवादों में घिरे WFI चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ खड़े न होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की.  बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव सच्चाई के साथ खड़े हैं.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने पहलवानों का समर्थन किया है. दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो FIR दर्ज की हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, मैं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. मैं उनसे बड़ा हूं. हालांकि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन अखिलेश सच्चाई जानते हैं. उन्होंने कहा, अगर यूपी में 10 हजार पहलवान हैं, इनमें से 8000 पहलवान यादव समुदाय के हैं और समाजवादी परिवार के हैं. इसलिए वे सच्चाई जानते हैं.

बृजभूषण सिंह WFI चीफ के पद से इस्तीफा न देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर मेरे इस्तीफे से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को शांति मिलेगी और वे घर वापस जाने के लिए तैयार हैं, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. कैसरगंज से सांसद बृजभूषण ने कहा, प्रदर्शन कर रहे पहलवान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हाथ का खिलौना बन गए हैं. उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं बल्कि राजनीतिक है.

बृजभूषण सिंह ने बताया कि अभी उन्हें उनके खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी नहीं मिली है. सिंह ने कहा कि विरोध करना अधिकार है, लेकिन रेलवे के खिलाड़ी या अधिकारी क्या ऐसे धरने में बैठ सकते हैं जहां मोदी जी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हों, योगी और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही हों.सांसद सिंह ने कहा, वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. पुलिस जहां बुलाएगी जाएंगे.लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा ने लिखी पूरी कहानी- सिंह
बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथों से निकल चुकी है और राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है. सिंह ने कहा इसका अंदाजा पहले दिन से ही होने लगा था. उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को इस कहानी का कथाकार बताया और प्रियंका गांधी को गोंडा या कैसरगंज से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

दीपेंद्र हुड्डा ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बृजभूषण सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, बृजभूषण झूठ बोल कर अपने गुनाहों पर परदा डालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, रेसलिंग फेडरेशन के पद पर जाने की मेरी कोई इच्छा नहीं हैं. मैं हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हूं. बृजभूषण पर 40 केस दर्ज हैं. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि एक आदमी का मर्डर किया है. ऐसे आरोपी व्यक्ति को झूठ बोलने की बजाय सत्य का सामना करना चाहिए, दिल्ली पुलिस न्याय करे.

तीन महीने में दूसरी बार धरने पर बैठे हैं पहलवान
23 अप्रैल से पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर मोर्चा खोले हुए हैं. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था.तब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था. तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *