September 23, 2024

धार जिले के थाना डही को मिली बड़ी सफलता

0

धार
 पुलिस अधीक्षक धार द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में पुलिस थाना डही ने की बड़ी कार्रवाई की करवास के बोरियापुरा में हाथ भट्टी से तैयार हो रही कुल 150 लीटर महुआ शराब कीमती ₹25000 एवं शराब बनाने के उपकरण किए जप्त।
शराब बनाने के लिए रखे 100 ड्रम करीब 5000 किलो महुआ लहान कीमती ढाई लाख रुपए का नष्ट किया।

दो आरोपी मौके से गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज दिनांक 29.04 .2023 को पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में डही थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर ग्राम की कीकरवास बोरियापुरा में दबिश दी जहां आरोपी अंतर सिंह पिता मनकिया भील देवी सिंह पिता सरदार भील निवासियान कीकर वास बोरियापुरा अपने खेत के पास अवैध रूप से हाथ भट्टी से शराब बनाते दिखे पुलिस को देख कर आरोपी देवी सिंह मौके से भागा जिसे पीछा कर पकड़ा आरोपी अंतर सिंह को मौके से ही पकड़ा दोनों आरोपियों की खेत के पास शराब तैयार करने हेतु 100 ड्रम में महुआ लहान कीमती ₹250000 का मौके पर नष्ट किया।

आरोपी देवी सिंह के कब्जे से 35 35 लीटर की ड्रम कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण एवं आरोपी अंतर सिंह के कब्जे से 40 40 लीटर की डोलड्रम एवं शराब बनाने के उपकरण कुल कीमत करीब ₹25000 मौके से जप्त की गई। टीम में थाना प्रभारी दही प्रकाश सरोदे, एएसआई राम सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव परमार, आरक्षक कमलेश, संजय भुवन, भूपेंद्र का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *