November 25, 2024

कोरोना की भारत में धीमी हुई रफ्तार ! बीते 24 घंटे में 4282 नए मामले दर्ज

0

नईदिल्ली

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 6,037 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अभी 47,246 एक्टिव मामले हैं. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1750 मरीज ठीक हुए हैं जिसकी वजह से सक्रिय कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 47246 हैं।

देश में अभी तक कोरोना से कुल 531547 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को देश में कोरोना के 5874 नए मामले सामने आए थे, जबकि कोरोना के सक्रिय केस 49015 थे। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो सोमवार को यह 4.92 फीसदी पहुंच गई है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है।

देश में अभी तक कोरोना के कुल 44949671 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सक्रिय केस सिर्फ 0.11 फीसदी हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। कोरोना से देश में कुल 44370878 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 1.18 फीसदी मरीजों की मौत हो गई है।

इतने मरीजों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है। इसमें 6 मौतें केरल में हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.00 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 4.49 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है।

ठीक हुए मरीज का रिकवरी रेट

भारत में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। एक्टिव मामले अब कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत हैं। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *