इंदौर से चलने वाली छह ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
इंदौर
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के कारण अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही। बढ़ती वेटिंग को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने छह जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इंदौर से चलने वाली इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई हैं, ताकि यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके।
यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल की छह जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगेI ट्रेन न. 20916/20915 इंदौर-लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में इंदौर से 6 मई से 27 मई तक व लिंगमपल्ली से 7 मई से 28 मई तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा। ट्रेन न. 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट में इंदौर से 2 मई से 30 मई तक व पुरी से 4 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा। ट्रेन न. 19320/19319 इंदौर-वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस में इंदौर से 2 मई से 30 मई तक व वेरावल से 3 मई से 31 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जायेगा।
राजस्थान रूट की ट्रेनों में भी बढ़ेंगे कोच
ट्रेन न. 19333/19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस में इंदौर से 6 मई से 27 मई तक व बीकानेर से 7 मई से 28 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जायेगा। इसके अलावा इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस और इंदौर-जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में भी एक थर्ड ऐसी और स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।