कॉक्लियर इंप्लांट पर राज्य स्तरीय कार्यशाला, जीवंत सर्जरी कर बारीकियां समझाईं
रायपुर
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के नाक कान गला रोग (ईएनटी) विभाग द्वारा कॉक्लियर इंप्लांट पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को फिजियोथेरेपी हाल में किया गया। सर्जरी का जीवंत प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली से पद्मश्री डॉ. जे. एम. हंस को आमंत्रित किया गया था। डॉ. हंस ने बेरिया तकनीक द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट पद्धति को विस्तारपूर्वक समझाया एवं जीवंत सर्जरी कर दिखाया। साथ ही डॉ. हंस ने इस सर्जरी की बारीकियां भी समझाईं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों को सर्जरी की स्किल को और बेहतर से बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने को कहा।
कार्यशाला में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त एवं मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. एम. के. साहू भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की आयोजन अध्यक्ष विभागाध्यक्ष नाक कान गला रोग विभाग डॉ. हंसा बंजारा रहीं। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. वर्षा मुगुंटवार, संयुक्त सचिव डॉ. मान्या ठाकुर एवं डॉ. अंकुर चंद्राकर तथा कोषाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश गजेन्द्र रहीं। इस वर्कशॉप में काफी संख्या में नाक कान गला रोग विभाग के डॉक्टरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने किया। यह वर्कशॉप चिकित्सा महाविद्यालय एवं एओआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के संयुक्त सहभागिता से आयोजित की गई थी।