November 25, 2024

तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया पर हमला, इलाज के दौरान मौत

0

 नईदिल्ली

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर बीती रात एक अन्य कैदी ने रॉड से हमला कर लिया। गंभीर रूप से घायल टिल्लू ताजपुरिया को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। टिल्लू ताजपुरिया पर हमला करने वाले कैदी का नाम योगेश है।

 दिल्ली का नामी गैंगस्टर था। उस पर कई केस चल रहे थे। माना जाता था कि गोगी गैंग से उसकी दुश्मनी थी और गोगी की हत्या के पीछे भी टिल्लू का हाथ था। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी टिल्लू की दुश्मन बन गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार उसे धमकियां दी थी।

टिल्लू को अति सुरक्षा वाले तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 9 में रखा गया था। वहीं हमला करने वाले योगेश बैरक नंबर 8 में था। जब दोनों कैदी साथ थे, तब योगेश ने रॉड से हमला कर दिया।

हमलावरों द्वारा टिल्लू ताजपुरिया पर 40 से 50 वार किए गए थे। करीब 10 मिनट्स तक उस पर सुए से हमला होता रहा। इस दौरान जेल में टिल्लू ताजपुरिया को बचाने में राम निवास नाम के एक और कैदी पर हमला हुआ है, जो घायल है।  

रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था नाम

टिल्लू ताजपुरिया तिहाड़ जेल से कुख्यात बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग ऑपरेट करता था. उसका नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी थीं. गोगी की मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे. तब टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था और उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस शूटआउट से जुड़ा था.

 

जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

बता दें कि, पिछले 19 दिन में तिहाड़ जेल में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। इससे पहले पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की भी हत्या कर दी गई थी। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *