November 25, 2024

16 मई को PM मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

0

नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री रोजगार मेले का पांचवां संस्करण 16 मई को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर इस दिन रोजगार मेले का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटेंगे. रोजगार मेले का अगला संस्करण मोदी सरकार के नौ साल पूरे हाने पर आयोजित हो रहा है. बता दें कि साल 2014 के 16 मई को ही भाजपा की अगुवाई में एनडीए ने केंद्र में सरकार बनाई थी. पीएम मोदी आगामी 16 मई को 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.

पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर जारी करेंगे. वहीं बीजेपी इस दिन को अहम बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में तैयारी भी शुरू कर दी है. वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर रोजगार मेले में उपस्थित रहने को कहा गया है. पीयूष गोयल मुंबई, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर,अश्विनी वैष्णव जयपुर, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला में रहेंगे निर्मला सीतारामन चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, अनुराग सिंह ठाकुर शिमला में रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र के सभी मंत्रालय और विभाग ये भर्तियां करेंगे. हर एक मंत्रालय और विभागों में नियुक्तियों और रिक्तियों को भरने की निगरानी केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार मेले में आयकर निरीक्षक, कर सहायक, कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, टेक्निशियन, डाक सहायक, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, कॉन्सटेबल, क्लर्क, आशुलिपिक, निजी सहायक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिल बल के कर्मी और लाइब्रेरियन शामिल हैं.

बीते साल अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला योजना लॉन्च किया था. पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया गया था. जिसमें 75 हजार नए नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे. वहीं दूसरा मेला 22 नवंबर, 2022 को देश के कई केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इसमें 71,000 ज्वाइनिंग लेटर सौंपे गए थे. इसके अलावा तीसरा मेला 20 जनवरी, 2023 को और चौथा रोजगार मेला 13 अप्रैल, 2023 को 70 हजार से अधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र बांटे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *