November 26, 2024

‘The Kerala Story’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदले डायलॉग्स, हटाए 10 सीन

0

मुंबई

'द केरल स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है. फिल्म पर केरल में भी विवाद हो रहा है. LDF और UDF जैसी कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म का विरोध कर रही हैं. 'द केरल स्टोरी' को लेकर मचे घमासान के बीच सेंसर बोर्ड की ओर इसे A सर्टिफिकेट दे दिया गया है. पर इसके साथ ही फिल्म से दस कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए गए हैं.
 
किन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
'द केरल स्टोरी' से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को वो बयान हटा दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'दो दशकों में केरल मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन जाएगा. क्योंकि युवाओं को इस्लाम के लिए प्रभावित किया जा रहा है.'

फिल्म में से वो सीन भी हटाया गया है, जिसमें एक हिंदू भगवान को गलत तरीके से दिखाया गया. फिल्म के डायलॉग 'भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं' में से 'भारतीय' शब्द को भी हटाया गया है.  

केरल के मुख्यमंत्री ने जताया ऐतराज
'द केरल स्टोरी' को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'फिल्म संघ परिवार के विचारों के प्रचार के लिए है. ये फिल्म बेवजह लव जिहाद के मुद्दे को उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करती है.'

'द केरल स्टोरी' को लेकर छिड़ी बहस के बीच फिल्म के निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, 'फिल्म बनाने से पहले मैंने काफी रिसर्च की है. यह राज्य के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है.'

सेन ने कहा कि 'मैंने महीनों की रिसर्च के बाद इस गंभीर विषय पर ये फिल्म बनाई है. कोई निर्माता फिल्म का समर्थन नहीं करना चाहता था. मेरा नजरिया बदल गया. पीड़ितों से बात करने के बाद मैं बहुत प्रभावित हुआ. इसके बाद मैंने तय कर लिया कि इस संवेदनशील विषय पर फिल्म बनानी ही होगी, ताकि वो सच्चाई सामने आए जिस पर कोई बोलना नहीं चाहता.'

डायरेक्टर ने ये भी कहा कि अगर फिल्म देखने के बाद किसी को इसकी कहानी पसंद नहीं आई, तो वो बहस के लिए तैयार हैं.

क्यों हो रहा है फिल्म पर विवाद?
ये कहानी है उन लड़कियों की है जो बनना तो नर्स चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं. उनका धर्म परिवर्तन किया गया. केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया.

5 मई 2023 को रिलीज हो रही फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है. विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *