शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्कराज और स्वियातेक मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में
मैड्रिड
गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर यह सुनिश्चित किया कि वह आज अपना 20वां जन्मदिन कोर्ट पर मनाएंगे।
स्पेन के इस खिलाड़ी को बुधवार को कारेन खाचनोव के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिर में वह रूस के इस खिलाड़ी को 6-4, 7-5 से हराने में सफल रहे। वह अपने जन्मदिन पर सेमीफाइनल में बोर्ना कोरिच से भिड़ेंगे। सत्रहवीं वरीयता प्राप्त कोरिच ने डेनियल अल्टमैयर को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पेट्रा मार्टिच पर 6-0, 6-3 से आसान जीत दर्ज की। स्वियातेक का अगला मुकाबला वेरोनिका कुदरमेतोवा से होगा, जो तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 6-4, 0-6, 6-4 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका का सामना नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी से होगा।