September 25, 2024

चार धाम यात्रा के लिए अपने होटलों की संख्या को दोगुना करेगी ओयो

0

नई दिल्ली
होटल बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा-2023 के लिए अपनी संपत्तियों की संख्या को दोगुना करने की घोषणा की है।

कंपनी ने  कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड मांग देखने को मिलती है, जिसके मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है।

वर्तमान में कंपनी के ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर (उत्तराखंड), केदारनाथ, जोशीमठ और उत्तरकाशी में 40 होटल हैं, जिन्हें दोगुना करके 80 किया जाएगा।

उत्तराखंड धाम यात्रा हिमालय में ऊंचे स्थान पर स्थित चार पवित्र तीर्थों की आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा है। इन तीर्थस्थलों में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ शामिल हैं। यहां हर साल दुनियाभर से लाखों तीर्थयात्री आते हैं।

उत्तराखंड सरकार के अनुसार, इस वर्ष की यात्रा के लिए 16 लाख श्रद्धालु पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं और आने वाले महीनों में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

ओयो ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार धाम यात्रा के लिए बुकिंग में 206 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

सालाना आधार पर 186 प्रतिशत की वृद्धि के साथ श्रीनगर (उत्तराखंड) के लिए बुकिंग सबसे आगे रही है। इसके बाद ऋषिकेश और हरिद्वार का स्थान है।

कंपनी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मौसम परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अब भी चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *