September 25, 2024

चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका, रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक

0

देहरादून

 केदारनाथ में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। जहां लगातार भारी बर्फबारी हो रही है तो दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं। जिसके कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो गया था। जी हां कल भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर के टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता तैयार किया है। जहां सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू हो गया।

इतना ही नहीं अब अगले चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले खराब मौसम के कारण 3 मई को यात्रा रोकनी पड़ी थी। इस बीच लगातार यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, इस कारण मार्ग को सुचारू करने में काफी दिक्कत सामने आ रही हैं। आज सिर्फ 4,100 तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे केदारनाथ रवाना किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *