November 27, 2024

सालों से कर रहे काम विभाग ने परीक्षा ली तो फेल हो गए कई इंजीनियर-बाबू

0

भोपाल

लोक निर्माण विभाग में सालों से कई इंजीनियर और वरिष्ठ लिपिक काम कर रहे है लेकिन जब विभाग ने इनकी परीक्षा ली तो इनमें से कई फेल हो गए।

 लोक निर्माण विभाग ने फरवरी माह में विभाग में काम कर रहे सहायक यंत्री सिविल, विद्युत , उपयंत्री सिविल , विद्युत और विभागीय वरिष्ठ लिपिकों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किया था। अब इस परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए है। परिणाम आए तो हकीकम सामने आई। कई इंजीनियर परीक्षा में फेल हो गए। कुछ तो इस परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। अब लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता नरेन्द्र कुमार ने सभी इंजीनियरों और लिपिकों की सेवा पुस्तिका में इन परिणामों का उल्लेख करने के निर्देश दिए है।

ये हुए फेल- उपयंत्री सिविल, विद्युत यांत्रिकी और लेखा  के पद पर पदस्थ सुनील कुमार बड़ौले , जगदीश चौहान सिविल विषय की परीक्षा में फेल हो गए।सुनीता उइके लेखा की परीक्षा पास नहीं कर पाई। सहायक ग्रेड दो और तीन के पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों में जगदीश प्रसाद मालवीय प्रारुप लेखन में, इंदिरा उइके प्रारुप लेखन और स्थापना पुस्तक सहित परीक्षा में फेल हो गई।अजीत दुके स्थापना पुस्तक सहित और संतोष नरवरे स्थापना पुस्तक सहित में, मोहन मुरारी शर्मा लेखा पुस्तक रहित, कैलाश नारायण भिलाला प्रारुप लेखन,करण सिंह भिलाला प्रारुप लेखन, स्थापना पुस्तक रहित, लेखा पुस्तक रहित, लेखा पुस्तक सहित  गणपतलाल राणा प्रारुप लेखन और स्थापना पुस्तक सहित विषयों में फेल हो गए। कमलेश कुमार कारपेंटर  प्रारुप लेखन में फेल हो गए।

शिवनंदन चक्रवर्ती  लेखा पुस्तक रहित,हुकुम सिंह कुशवाह प्रारुप लेखन, संक्षेपिका, स्थापना पुस्तक सहित  परशराम वर्मा लेखा पुस्तक सहित, प्रेमनारायण चौधरी,  सुनील कुमार हजैला,  राधेश्याम गायरी,संजय सिंह चौहान, एके लोनकर, ओमप्रकाश यदुवंशी, बसंत कुमार केने, सुमन कुशवाह, संजीव सक्सेना, अनिता सेठी, मोहन सिंह बाथम, हरीश प्रजापति, राहुल गोले, भारत सिंह सिसोदिया, मोहम्मद निसार, सरस्वती चौहान, कमलेश मालवीय, प्रेमनाराण नामदेव, उषा सिंह, राजेश ढोके भी अलग-अलग विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे है। इसके अलावा कई इंजीनियर और लिपिक तो ऐसे है जो परीक्षाओं में शामिल ही नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *