September 25, 2024

लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी हुई डिरेल, 2 घंटे में मार्ग किया गया बहाल

0

दंतेवाड़ा

बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत किरंदुल में खंबा नंबर 434 के पास लौह अयस्क से भरी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई, जिसे रेलवे के कर्मचारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर 2 घंटे में मार्ग को बहाल कर दिया गया है। जिस इलाके में मालगाड़ी डिरेल हुई है, वहां इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा पटरियां उखाड़कर कई पैसेंजर ट्रेन और मालगाडि?ों को डिरेल कर चुके हैं। यह नक्सली घटना है या फिर तकनीकी खराबी के चलते मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हुआ है इसकी जांच विभाग के द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह किरंदुल से मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम के लिए निकली थी लेकिन बचेली के नजदीक खंबा नंबर 434 के पास मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हो गया। जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। मालगाड़ी की रफ्तार कम थी, इसलिए ज्यादा वैगन पटरी से नीचे नहीं उतर पाए। इस हादसे की खबर लोको पायलट ने रेलवे के कर्मचारियों को दी। कुछ देर के बाद रेलवे के कर्मचारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी का जो वैगन डिरेल हुआ था, उसे अन्य वैगन से अलग कर वैगन से लौह अयस्क को खाली करने के बाद वैगन को वापस पटरियों पर लाया गया। मार्ग बहाली में करीब 2 घंटे का समय लगा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *