1 साल में 90% का रिटर्न, बैंक के Q4 नतीजे देख खुश हो जाएंगे इनवेस्टर्स!
नई दिल्ली
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) का मार्च तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 115 प्रतिशत बढ़कर 1,388.19 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि में अन्य इनकम का विशेष योगदान रहा। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा बढ़कर 3,882 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,406 करोड़ रुपये था। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
बैंक 2023-24 के दौरान इक्विटी पूंजी के रूप में 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इस कदम से बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 75 प्रतिशत तक लाने में मदद मिलेगी। बीओआई ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय 37 प्रतिशत बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान अग्रिमों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.56 प्रतिशत से बढ़कर 3.15 प्रतिशत हो गया। बता दें, मार्च तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 1,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,099 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन जारी
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.50 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान इस बैंक के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल पहले बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 90 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, बैंक का 52 वीक हाई 103.50 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 40.40 रुपये प्रति शेयर है।