November 28, 2024

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वधान में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

0

विभिन्न मांगों को लेकर सभा व रैली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मंडला/जबलपुर
ब्लाक शाखा निवास जिला मंडला (म. प्र.) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन 5 मई 2023 से 6 मई 2023 तक विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित की गई, साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा सभा व रैली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 निम्न बिंदु‌ – EVM हटाओ, संविधान बचाओ, आउट सोर्स नियुक्ति,ST.SC.OBC. के ऊपर शोषण अत्याचार बंद करो, संबल योजना में भ्रष्टाचार, लाडली बहना योजना के संबंध में, पुरानी पेंशन योजना चालू करो, आदिवासी समुदाय का विस्थापन, नई शिक्षा नीति नई N.E.P. क्या है, समान शिक्षा लागू करो, मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस 200 दैनिक मजदूरी 500 किया जाए, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितताओं की जांच, अंतिम छोर में खड़े कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नियमितीकरण जैसे आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, कोटवार अन्य, महंगाई एवं बेरोजगारी पर शासन का ध्यान आकर्षण, विषय वार शिक्षकों की पूर्ति एवं मध्यान भोजन मैं सुधार, वन अधिकार के तहत काबिज कृषकों को पट्टा प्रदान किया जाए, मनेरी औद्योगिक केंद्र में कार्यरत बाहरी मजदूरों को हटाया जाए तथा मंडला जिले के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाए, फैक्ट्रियों में लगे मजदूरों को समय सीमा में मजदूरी भुगतान दिया जाए एवं उचित मजदूरी दर दिया जाए मजदूरों को नियम के तहत सुरक्षा सुविधा दिया जाए।

उक्त धरना प्रदर्शन में शामिल हुए पदाधिकारी प्रदेश महासचिव तिरुमल मदन सिंह कुलस्ते, जिला संगठन मंत्री ति. प्रमोद नरेती, जिला सचिव मंडला ति. सदाराम परस्ते, विधानसभा प्रभारी/संभागीय उपाध्यक्ष ति. देवेंद्र मरावी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 16 सुश्री ललिता धुर्वे, जिला कोर कमेटी सदस्य ति. मंगल सिंह धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष निवास ति. घनश्याम कुमरे, ब्लॉक सचिव निवास ति. ओंमकार परस्ते, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष निवास ति. केवल उईके, युवा मोर्चा ब्लॉक सचिव ति. संजीत मरावी,कार्यवाहक अध्यक्ष निवास ति. नैन मरावी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ति. दुलार मसराम सहित समस्त कार्यकर्ता सेंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *