September 27, 2024

मुख्‍तार का करीबी जुगनू वालिया पंजाब में गिरफ्तार, रेस्टोरेंट मालिक हत्‍याकांड में 2 साल से फरार था एक लाख का इनामी

0

लखनऊ
लखनऊ के आलमबाग में रेस्टोरेंट मालिक रोमी की सरेआम हत्या कराने की साजिश का आरोपी मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू वालिया शनिवार को पंजाब में गिरफ्तार हो गया। एसटीएफ और आलमबाग पुलिस भी इससे इनकार करते रहे थे। पर, शाम को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जुगनू वालिया पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। रेस्टोरेंट मालिक की वर्ष 2021 में हत्या हुई थी। इस मामले में उसका नाम सामने आने के बाद से पुलिस और एसटीएफ उसे ढूंढ़ रही थी। उसकी लखनऊ में ढाई करोड़ की सम्पत्ति भी कुर्क की गई थी।

आलमबाग में रेस्त्रां मालिक की हत्या करायी थी
पंजाब पुलिस के मुताबिक जुगनू पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई केस दर्ज है। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और रिपोर्ट दर्ज की है। आलमबाग के चंदरनगर में 27 अक्टूबर, 2021 को चिकचिक रेस्त्रत्तं के मालिक जसविन्दर सिंह उर्फ रोमी की हत्या कर दी गई थी। इसमें गिरफ्तार नीशू, लवीश, जोगिन्दर, दिलशाद गोल्डी व नीतेश ने बताया था कि यह हत्या रोमी के कहने पर की गई है।

व्यापारी की हत्या में जुगनू का हाथ था
10 जनवरी 2019 को मानकनगर में कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत की हत्या कर दी गई थी। इसमें जुगनू पर साजिश रचने का आरोप लगा था। पुलिस ने अगस्त, 2020 में जुगनू की पांच लग्जरी गाड़ियां कुर्क कर दी थी।

मुख्तार के गैंगस्टर मामले में फैसला 20 तक टला
मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्तार की ओर से लिखित बहस पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसले के लिए 20 मई की तारीख निर्धारित की। वहीं मुहम्मदाबाद में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फैसले के लिए 17 मई की तिथि तय की गई है। दोनों मामलों में मुख्तार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बांदा जेल से पेश हुए।

कासगंज जेल से अब्बास अंसारी की कराई पेशी
मऊ विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन में शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में सदर विधायक अब्बास अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने मामले में आरोप तय करने के लिए अगली तिथि 17 मई तय की।

अफजाल की बेटी को टिकट पर होगा विचार उमाशंकर
बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बेटी टिकट के लिए आवेदन करती हैं तो पार्टी विचार करेगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का निर्णय उनकी बेटी को करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *