पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को दी बधाई
ब्रिटेन
शनिवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में भव्य राज्याभिषेक समारोह में किंग चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन के राजा का ताज पहनाया गया। ताजपोशी कैंटरबरी के आर्कबिशप के हाथों किंग को 360 साल पुराना ताज पहनाकर संपन्न की गई। ताजपोशी के बाद बाइबिल पढ़ी गई। पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला की ताजपोशी पर बधाई दी है।
किंग चार्ल्स III और रानी कैमिला की ताजपोशी पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "किंग चार्ल्स III और रानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर हार्दिक बधाई। हमें यकीन है कि आने वाले वर्षों में भारत-ब्रिटेन संबंध और मजबूत होंगे।" समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजपोशी के बाद ब्रिटेन के नए किंग ने ब्रिटेन के लोगों पर 'न्याय और दया' के साथ शासन करने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने की शपथ ली, जहां सभी धर्मों, मतों के लोग स्वतंत्र रूप से रह सकें।
क्वीन और किंग की ताजपोशी समारोह में प्रिंस विलियम, कैथरीन व ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी शामिल हुईं। ताजपोशी के लिए किंग और क्वीन के शाही जोड़ा बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर एब्बे के लिए निर्धारित समय पर रवाना हुआ।