November 28, 2024

रायपुर शहर के विभिन्न मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव के लिए पूर्व एडहॉक कमेटी को जिम्मेदारी

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, रायपुर द्वारा रायपुर शहर के अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा, सुन्नी हनफी मस्जिद नयापारा और हजरत फतेह शाह मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव के लिए पूर्व में जो एडहाक कमिटी ने सफलता पूर्वक चुनाव कराया था उन्हें ही इन तीनो मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव संपन्न करने की जिम्मेदारी दी है। मुतवल्ली का पद रिक्त होने पर और नये मुतवल्ली के पदभार ग्रहण करने तक मस्जिदो के दैनिक व्यवस्था हेतु एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। जिसके तहत पूर्व मुतवल्लियों और जमातियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन तीनों मस्जिदों में चुनाव हेतु गठित संयोजक टीम में जनाब शोऐब अहमद खान, संयोजक, श्री फरहान कुरैशी, श्री एस.एन. अख्तर शामिल हैं।

चुनाव संचालन टीम के संयोजक श्री शोएब अहमद खान ने चर्चा में बताया कि उपरोक्त कमेटी को जिला प्रशासन रायपुर से समन्वय कर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका अनुसार पारदर्शी चुनाव कराने हेतु आदेशित किया गया। जिसके परिपालन में संयोजक टीम द्वारा रायपुर की जामा मस्जिद में जहाँ लगभग आठ हजार वोटर शामिल थे बिना किसी विवाद के शांति पूर्वक मुतवल्ली चुनाव करवाकर अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता को प्रतिपादित किया था। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की मीटिंग में चेयरमेन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने फिर से उनकी टीम पर भरोसा जताते हुए तीनो मस्जिदों मस्जिद अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा, सुन्नी हनफी मस्जिद नयापारा और हजरत फतेह शाह मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव करने हेतु संयोजक टीम का गठन कर संयोजक के रूप में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक और सहायक ट्रांसपोर्ट कमिशनर शोएब अहमद खान, उप पुलिस अधीक्षक इ ओ डब्लू फरहान कुरैशी और उप पुलिस अधीक्षक रेलवे एस.एन.अख्तर को जिम्मेदारी दी है।

इस सम्बन्ध में जल्द ही सम्बंधित मस्जिद कमेटी के लोगो से मीटिंग कर चुनाव के कार्य को अंजाम दिया जायेगा। संयोजक शोएब अहमद खान ने फोन पर चर्चा करने पर बताया की शहर के विभिन्न मोहल्ले की मस्जिदे है और वहां के वोटर वही लोग होंगे जो उसी मोहल्ले में निवासरत हैं। चुनावी प्रक्रिया के सम्बन्ध में बात करने पर उन्होंने कहा की जिस प्रकार से जामा मस्जिद में चुनाव करवाया गया था उसी अनुरूप ही इन मस्जिदों में चुनाव संपन्न होंगे। मुतवल्ली के चुनाव के संबंध में मस्जिद सीमा क्षेत्रांतर्गत निवासरत् सुन्नी मुस्लिम मतदाताओं की मतदाता सूची तैयार करने के बाद ही चुनाव तिथि घोषित किया जायेगा। सभी 18 या 18 वर्ष से अधिक के बालिग पुरूष मतदाताओं को चुनाव के लिए आधार कार्ड की ओरिजिनल और फोटो कापी के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *