इजरायल ने फिलीस्तीन के गाजा पट्टी पर किए जबरदस्त हवाई हमले, अब तक 10 की मौत
इजरायल
इजरायल ने एक बार फिर से गाजा शहर पर बमबारी की है और इजरायल की सेना ने कहा है, कि गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा है, कि वो गाजा पट्टी में 'फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद मूवमेंट' के सदस्यों को निशाना बना रही है। गाजा से रिपोर्ट करने वाले अल जज़ीरा के यौम्ना एल सैयद की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है, कि गाजा पट्टी में 10 लोग मारे गए, और इजरायल के हवाई हमलों में अपुष्ट संख्या में लोग घायल हुए। एल सैयद ने कहा, कि आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाकर विस्फोट किए गये हैं, जिनकी आवाज गाजा के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 2 बजे के आसपास सुनी गई है।
गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले
एल सैयद की रिपोर्ट में कहा गया है, कि "इजरायली हमले में मारे गये लोगों के नाम अभी तक पता नहीं चल पाए हैं, और फिलहाल घायलों की संख्या भी अज्ञात है। फिलहाल 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।" उन्होंने कहा, कि "एयरस्ट्राइक शहर के कई हिस्सों में किए गये हैं और अभी भी कुछ इलाकों में एयरस्ट्राइक किए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, कि "जब भी आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया जाता है, वहां हमेशा हताहत नागरिक होते हैं।" फिलिस्तीनी 'इस्लामिक जिहाद मूवमेंट' ने मंगलवार को घोषणा की है, कि उसके तीन नेता हवाई हमलों में मारे गए हैं। मृतकों की पहचान जिहाद अल-घन्नम, खलील अल-बहतिनी, तारिक इज्ज अल-दीन के रूप में की गई है।