November 29, 2024

मुठभेड़ में मारे गये एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्या नक्सली संगठन के सदस्य थे : गंगा

0

सुकमा

भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेशपुरम के जंगल में 8 मई को हुए मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर उन्होने यह स्वीकार किया है कि मुठभेड़ में मारे गये 8 लाख का इनामी एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा एवं 3 लाख की इनामी महिला नक्सली एलओएस सदस्य पोडियम भीमे नक्सली संगठन के सदस्य थे, परंतु एक महीने पहले ही दोनो नक्सली संगठन छोड़कर गांव लौटकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। उन्होने जवानों के साथ कल किसी भी मुठभेड़ से इनकार करते हुए कहा कि जिस इलाके में पुलिस मुठभेड़ का दावा किया जा रहा है, उस इलाके में नक्सलियों की कोई टीम नही थी।

नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने कहा कि एक माह पहले संगठन छोड़कर गांव लौटे एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा एवं एलओएस सदस्य पोडियम भीमे को गांव से पुलिस पकड़कर ले जाने के बाद गोली मारकर इसे मुठभेड़ का नाम देकर पुलिस के द्वारा झूठ बोला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *