September 28, 2024

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने किया अजय सहाय को सम्मानित

0

रायपुर

रायपुर के ख्यातिनाम चिकित्सा विशेषज्ञ एवं समाज सेवी प्रो. डॉ. अजय सहाय को अतिविशिष्ट समाज सेवाओं के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

विदित हो कि डॉ सहाय लगभग साढ़े तीन दशकों से छतीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों, नक्सल प्रभावित इलाकों, दुर्गम वा पिछड़े ग्रामीण अंचलों और समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क व नि: स्वार्थ चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने के लिए डॉ सहाय सैकड़ों नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने लघु फिल्मों, प्रेरक व्याख्यानों, रंगमंच, रेडियो वातार्ओं, सशक्त लेखनी, व अन्य माध्यमों से समाज को स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने का हर संभव प्रयास किया है।

उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने हेतु रोचक लघु फिल्मों, प्रोमोज, वृतचित्रों एवम अनेक प्रेरणादाई इंफोटेनमेंट कार्यक्रम तैयार किए हैं जिनका प्रसारण दूरदर्शन की विभिन्न चैनल्स द्वारा प्रमुखता से प्रसारण किया गया है। डीडी किसान नेशनल नेटवर्क द्वारा प्रसारित वा स्वच्छता अभियान पर आधारित परिवर्तन का निर्देशन डॉ सहाय द्वारा किया गया था। उनके द्वारा निर्मित, लिखित व निर्देशित लघु फिल्मों कैसे बताऊं व नोनी को कानूनी जागरूकता हेतु 2018 और 2019 में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में तत्कालीन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों द्वारा प्रथम पुरस्कार मिल चुके हैं।

उल्लेखनीय चिकित्सा सेवाओं, विभिन्न माध्यमों से की गई समाज सेवाओं,कला, साहित्य, रंगमंच एवम् सार्थक सिनेमा में योगदान के लिए सैकडों आंचलिक,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed