September 28, 2024

प्रशासनिक फेरबदल : मनीष सिंह जनसंपर्क आयुक्त, नवनीत कोठारी बने एमडी MPIDC

0

भोपाल

राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मनीष सिंह को आयुक्त जनसंपर्क बनाया है। वहीं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेन्द्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विवेक पोरवाल को सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  मनीष सिंह को एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत नवनीत मोहन कोठारी को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी, मध्यप्रदेश स्टेट डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। राघवेन्द्र सिंह के प्रमुख सचिव खनिज का कार्यभार संभालने पर निकुंज श्रीवास्तव इस जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। वहीं विवेक पोरवाल को सचिव मुख्यमंत्री, सहकारिता, विमानन के साथ सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अधिकारियों के तबादला आदेश जारी:

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह राज्य के नए जनसंपर्क आयुक्त होंगे। जनसंपर्क आयुक्त और प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह अब प्रमुख सचिव खनिज बनाए गए हैं।

  • मनीष सिंह होंगे नये जनसंपर्क आयुक्त

  • राघवेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव खनिज

  • नवनीत कोठारी एमडी एमपीआईडीसी

  • विवेक पोरवाल सचिव जनसंपर्क

चुनाव के बीच देखने को मिल रहा प्रशासनिक फेरबदल :

प्रदेश में होने वाले विधानसभा का चुनाव के बीच प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है, इससे पहले प्रदेश में 7 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए थे। बता दें, निमिष अग्रवाल पुलिस उपायुक्त (अपराध) नगरीय पुलिस जिला इंदौर की पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के पद पर की गई पदस्थापना को निरस्त करते हुए यथावत पूर्व पद पर रखा गया था वही भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का एसपी बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *