September 29, 2024

सड़कों का चौड़ीकरण, शहर में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू

0

भोपाल

शहर की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की एक वजह अतिक्रमण भी है। इससे सबसे अधिक ट्रैफिक जाम रहता है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बीएमसी कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी से कहा कि सबसे पहला काम रोड किनारे खड़े होने वाले ठेले और गुमठियों को हटाएं। अगर शहर में बड़ी मुहिम चलती है तो 8 साल बाद ऐसा होगा कि सड़कें  अतिक्रमण मुक्त होंगी।

अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो गई हैं। इसके अलावा जहां सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। वह स्थान चिह्नित करें ताकि वहां सड़कों को चौड़ा किया जा सके। पीक अवर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नई सड़कों के निर्माण की जरूरत है। ताकि वैकल्पिक मार्ग से लोग आवाजाही कर सकें। इससे एक ही सड़क पर यातायात का दबाव कम होगा।

कलेक्टर आशीष सिंह आज सुबह 10 बजे रंगमहल से थाना टीटी नगर, तरुण पुष्कर, व्यापम चौराहा से नूतन कॉलेज, रविशंकर रोटरी, राजीव गांधी चौराहा, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर, 10 नंबर मार्केट, बागसेवनिया थाना चौराहा, आशिमा मॉल, बावड़िया आरओबी ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर चौराहा, भारत टाकीज रोड, नादरा बस स्टैंड से अग्रवाल धर्मशाला, रॉयल मार्केट, मोतिया तालाब रोड और करोंद चौराहा का भ्रमण किया। इस अवसर निगमायुक्त, यातायात प्रभारी, पुलिस अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, एमपीईबी के अधिकारी साथ में थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *