प्राकृतिक आपदा पीड़ित 13 परिवारों को 52 लाख रूपए की मिली स्वीकृत
जगदलपुर
बस्तर जिले के कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 13 परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए के अनुसार कुल 52 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसमें तोकापाल विकासखण्ड केग्राम तोतर के निवासी लच्छिन की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से माता दशमी को, इसी तरह बस्तानार विकासखण्ड के ग्राम बड़ेकिलेपाल के निवासी हुंगी की मृत्यु सांप काटने से पति राजू को, ग्राम तितरी के निवासी पोयामी की मृत्यु सांप काटने से बहु मिटकी को, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पखनार निवासी आयतू की मृत्यु सांप काटने से पत्नी सोमड़ी को, ग्राम सिवनी के निवासी दामुराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी सरादी को, ग्राम सिवनी के निवासी फाल्गुनी की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नी रैती को, ग्राम नारायणपाल के निवासी कुरसो की मृत्यु नारंगी नदी के पानी में डूबने से पिता मंगलूराम को, ग्राम खण्डसरा के निवासी अंधारी की मृत्यु सांप काटने से पति रूपसिंग को, ग्राम नंदपुरा के निवासी इच्छावती की मृत्यु आग में जलने से पति नाथोराम को जगदलपुर तहसील के ग्राम बिलोरी निवासी अमर सिंह की मृत्यु आकाशीय बिजली गाज गिरने से पत्नी धनमति को, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम गड़दा के निवासी सायबो की मृत्यु आकाशीय गाज गिरने से पत्नी कुमारी मण्डावी को, ग्राम एरमुर निवासी पंडरू की मृत्यु सांप काटने से पत्नी बोडो को, ग्राम आंजर केनिवासी बोदाराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी जगरी को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी गई है।