September 29, 2024

निष्पक्ष चुनाव परिणामों को स्वीकार करेंगे : ट्रम्प

0

वाशिंगटन
 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव निष्पक्ष होंगे तो वह इसके नतीजों को स्वीकार करेंगे। श्री ट्रम्प से सीएनएन टाउन हॉल ने जब पूछा कि क्या वह किसी भी हालत में 2024 के चुनाव परिणामों को स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो उन्होंने कहा, हां, अगर मुझे लगता है कि यह एक निष्पक्ष चुनाव है, तो बिल्कुल, मैं करूंगा।  ट्रम्प ने पिछले साल के अंत में अपने 2024 अभियान की घोषणा की। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल में अपना पुन: चुनाव अभियान शुरू किया।

आईडीएफ गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर कर रहा है हमला

 इजराइल की सेना वर्तमान में गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद समूह से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रही है। यह जानकारी इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दी। आईडीएफ ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि आईडीएफ वर्तमान में गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर हमला कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed