September 29, 2024

आपरेशन शिकंजा’’ अंतर्गत धार पुलिस सायबर सेल की बडी कार्यवाही

0

धार
मनोज कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को जिलें में अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियो की पतारसी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। 

इसी तारतम्य में आज दिनांक 11.05.2023 को प्रातः वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली कि हरियाणा से एक अमूल दूध लिखा आयसर कंटेनर जिस पर क्रमांक जी. जे. 05 ए.टी. 2964 की नम्बर प्लेट लगी है, अवैध अंग्रेजी शराब लेकर अहमदाबाद की ओर जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी ने सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को सूचना देकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में सायबर सेल टीम ने इन्दौर-अहमदाबाद फोर-लेन मोदी पेट्रोल पम्प के सामने नाकाबंदी की एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर व उनकी टीम को मोबाईल से सूचित कर वही मौके पर बुलवाया। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये आयसर कंटेनर इन्दौर तरफ से आने पर चेकिंग हेतु रोका गया।

आयसर कंटेनर को टीम द्वारा चेक करने पर कंटेनर दूध के खाली कैरेट दिखे, जिन्हे हटाया जाकर देखा तो अवैध शराब परिवहन के लिए अलग से लोहे का जंगला बना हुआ था, जिसमें दूध के खाली केरेट्स के बीच आसानी से अवैध शराब की पेटियों को छुपाया जा सके। इस प्रकार कंटेनर में बनाए गए विशेष हिस्से में अवैध शराब की कुल 290 पेटी अलग अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की छुपाकर हरियाणा के हांसी स्थान से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी, जिसे धार पुलिस ने सतर्कता से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकडे गए वाहन कंटेनर आयसर के केबिन में ड्रायवर व एक अन्य व्यक्ति मिला, जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम-
1.    हनुमान राम पिता सुखराम जाति गायना उम्र 31 साल निवासी ग्राम राणासर कला जिला बाडमेर राजस्थान (आयसर ड्रायवर)

2.    अजित पिता जयपाल शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 42 साल निवासी ग्राम कवाली थाना खरखोद जिला सोनीपत हरियाणा (साथी) बताया।

पकडे गए दोनो आरोपियो से शराब केे संग्रहण एवं परिवहन का परमिट के बारे में पूछताछ करते नही होना बताया। सबब सायबर सेल टीम द्वारा नौगांव पुलिस के सहयोग से आरोपियों के कब्जे से
1.    एमडी नम्बर 1 क्वार्टर 91 पेटी (एक पेटी में 48 क्वार्टर) कुल 4368 क्वार्टर, कुल कीमत 1,310,400/- रू.
2.    एमडी नम्बर 1 बॉटल 99 पेटी, (एक पेटी में 12 बोतल), कुल 1188। बोतल, कुल कीमती रु 1,425,600/-रू.
3.    ट्यूबोर्ग बीयर 50 पेटी, (एक पेटी में 24 टीन) कुल कीमती रू 240,000/-
4.    मैजिक मोमेंट्स वोदका 50 पेटी (एक पेटी में 12 बोतल) कुल कीमती रू 1,425,600/- कुल ’’अलग अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब की कीमत 36,96,000/-रू’’.
5.    एवं शराब परिवहन हेतु उपयोग की जा रही अमूल दूध कंटेनर क्रमांक जी. जे. 05 ए.टी. 2964 कीमती 14,50,000/- रू. ’’कुल मश्रुका कीमती 51,46,000/-रू.’’ को जप्त किया जाकर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नौगांव लाया गया, जिसकी जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है।  

आरोपियो को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, उनि धीरजसिंह राठौर, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. राजेश चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. संग्राम सिंह लोधी एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक भागचंद तंवर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ करते उनके द्वारा हरियाणा, पंजाब से अवैध शराब तस्करी गुजरात राज्य में ही इसीलिए करना बताया, क्योकि गुजरात राज्य सरकार द्वारा गुजरात राज्य में शराब सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसीलिए गुजरात में अन्य राज्यो की तुलना में शराब ब्लेक में कई गुना ज्यादा दाम में बेची जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *