टोल प्लाजा पर भी फहराया जाएगा तिरंगा, राष्ट्र ध्वज देश की एकता का प्रतीक : लोक निर्माण मंत्री भार्गव
भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव में "हर घर तिरंगा'' अभियान में मध्यप्रदेश के सभी टोल प्लॉजा पर बेहतरीन साज-सज्जा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई द्वारा इस संबंध में सभी टोल प्लॉजा संचालकों को पत्र लिखा है। मंत्री भार्गव ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है। तिरंगे को देख कर देशवासियों में आत्म-सम्मान और राष्ट्र-गौरव की अनुभूति होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "हर घर तिरंगा" अभियान में मध्यप्रदेश सरकार और प्रदेशवासी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रदेश में राष्ट्रीय और राजमार्गों पर स्थित टोल प्लॉजा संचालकों से अपेक्षा की गई है कि टोल प्लॉजा में समुचित दूरी पर राष्ट्र ध्वज फहराने की व्यवस्था करें। ऐसा करते समय ट्रेफिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।