November 24, 2024

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा

0

रीवा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग और वेबकास्टिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की। इसमें सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच तथा अधिकारी वेबकास्टिंग से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह आजादी वीरों, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से मिली है। हर घर तिरंगा अभियान में 13 से 17 अगस्त तक हम अपने घरों में शान से तिरंगा फहराकर देश और शहीदों को नमन करें। इस अभियान में हर समुदाय, हर परिवार और हर व्यक्ति सहभागी बने।
    
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय-अशासकीय कार्यालयों तथा सभी घरों में तिरंगा लहराएं। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। नुक्कड़ नाटक, रैली, प्रभात फेरी दीवार लेखन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान का प्रचार-प्रसार करें। पंचायतराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों के चुने गए सभी जनप्रतिनिधि भी हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। सभी शान से तिरंगा खरीदकर अपने घरों में लहराएं। इसके साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण करें। धरती को हरा-भरा बनाने के अभियान में सहभागी बनें।
    
मुख्यमंत्री ने कहा कि नव निर्वाचित सभी पंचायत पदाधिकारियों को उनके सफल कार्यकाल की मैं शुभकामनाएं देता हूँ। अब चुनाव को भुलाकर सब मिलकर अपनी ग्राम पंचायत और जिले के विकास तथा आमजनों के कल्याण के लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री से लेकर पंच तक एक इकाई बनकर जन कल्याण और विकास के लिए समन्वय से प्रयास करे। गांवों में बिजली, पानी, सड़क, खाद्यान्न वितरण, आवास सहित अन्य कार्यों पर ध्यान दें। अपनी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। जिन पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित हुए हैं ऐसे 600 से अधिक समरस पंचायतों के सरपंचों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत का गौरव दिवस मनाएं। गांव के हर व्यक्ति को इस समारोह में शामिल करें।
    
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed