September 29, 2024

Indian Hotel का यह शेयर ऊंचाई से लुढ़का, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा चाहिए तो खरीदो

0

मुंबई

टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड  (Indian Hotel) के शेयर दबाव में हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन  कंपनी के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह बीएसई इंडेक्स पर लुढ़क कर 353.60 रुपये पर आ गया। हालांकि, इस शेयर ने बीते 9 मई को ही 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 377.80 रुपये को टच किया था। एक्सपर्ट का मानना है कि Indian Hotel के शेयर में दम है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने: घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इंडियन होटल्स के शेयर मिड टर्म में 420 रुपये के भाव तक जाएंगे। कहने का मतलब है कि अभी किसी निवेशक ने दांव लगाया तो प्रति शेयर 60 रुपये या 18 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा होगा। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर बाय रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है।

मल्टीबैगर रिटर्न वाला शेयर: इंडियन होटल्स के शेयर ने तीन साल की अवधि में निवेशकों को 466 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, दो और एक साल की अवधि में क्रमश: 217 और 64 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। शेयर ने जून 2022 में 52 हफ्ते के निचले स्तर 207.25 रुपये को टच किया था।

कैसे थे मार्च तिमाही के नतीजे: वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में इंडियन होटल्स का नेट प्रॉफिट चार गुना होकर 338.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 71.57 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।

घाटे में मुनाफे में आई कंपनी: यह कंपनी पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,052.83 करोड़ रुपये के प्रॉफिट में रही। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इसे 264.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी की बीती तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 1,654.54 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 954.88 करोड़ रुपये रहा था। इंडियन होटल्स के पास 260 से अधिक होटलों का पोर्टफोलियो है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *