September 30, 2024

बीआरसी, सीएसी, बीएसी तथा वैल्यूनेट्री को ट्रेनिंग दी गई

0

सतना
 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमें मध्यप्रदेश के सतना जिले में 13 मई को डाइट सतना में सभी बीआरसी, सीएसी, बीएसी तथा वैल्यूनेट्री को ट्रेनिंग दी गई। जिसमे समर कैम्प की ट्रेनिंग  सेशन दो पारियों में किया गयाl जिसमें प्रथम पाली में अमरपाटन, मैहर सोहावल एवं नागौद ब्लॉक के 70 सभी बीआरसी एवं सीएसी की ट्रेनिंग की गई।  द्वितीय पाली में मझगवा, रामपुर बघेलान, रामनगर एवं उचेहरा के 80 सभी बीआरसी, सीएसी, बीएसी मौजूद रहे।  ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत रिजवान खान, अंकित कुमार सेन, सरस्वती तिवारी एवं  राजेंद्र प्रजापति  द्वारा ट्रेनिंग सेशन किया गया l

 द्वितीय पाली में अंकित कुमार सेन  तथा रमाकांत तिवारी द्वारा ट्रेनिंग सेशन किया गया।  जो बातें छूट गई थी रमाकांत तिवारी ने अच्छी तरीके से बताया।  विधिवत तरीके से समर कैंप का आयोजन कैसे करना है, क्यों करना है, कहां करना है, सारी चीजें बताई गई  तथा सभी अधिकारियों को संकुल केंद्र के अनुसार टीएलएम बुक तथा विज्ञापन सामग्री दिया गया। डीपीसी कार्यालय  से नीलम कुशवाहा तथा रमाकांत तिवारी का बहुत सहयोग रहा। प्रथम सहयोगी ऐप में लगभग सौ प्लस अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन कराए गए।  प्रथम टीम मेंबर हरिकिशन पटेल, अंकित कुमार सेन, आशीष मालवीय, राजेंद्र प्रजापति रिजवान खान, सरस्वती तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *