September 30, 2024

‘इस साल 300 और मदरसों को बंद करूंगा’, तेलंगाना में हिंदू एकता यात्रा में बोले असम CM

0

 असम  
कर्नाटक में हार के बाद अब बीजेपी की नजर तेलंगाना पर है। वहां के करीमनगर में रविवार को स्टेट बीजेपी चीफ और सांसद बंदी संजय कुमार ने 'हिंदू एकता यात्रा' का आयोजन किया। जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), लव जिहाद और मदरसों जैसे मुद्दों को उठाया।

सरमा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम हो रहा। मेरे सीएम बनने के बाद मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया। मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा।
 

वहीं बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता-संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं। मैं सभी मदरसों को बंद करने का इरादा रखता हूं क्योंकि हम ऐसा नहीं करते हैं। हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed