October 1, 2024

CG में बंद हुई वंदे भारत एक्सप्रेस! ये वजह आ रही सामने

0

 रायपुर .

 रेलवे को सबसे अधिक आय देने वाले बिलासपुर रेल जोन की एक बार फिर रेलवे ने अनदेखी की है। बिलासपुर नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरु की गई…जिसका जोर जोर से हल्ला बोला गया और प्रचार किया गया था..लेकिन अब उसके अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वंदे भारत के रैक के स्थान पर तेजस रेक का उपयोग रेलवे करेगा। इसके पीछे वजह बताया जा रहा है की छत्तीसगढ़ को मिली वंदे भारत ट्रेन के रैक का उपयोग सिंकदराबाद और तिरुपति के बीच ट्रेन शुरु करने के लिए किया जाएगा।

यात्रियों का मानना है की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से छत्तीसगढ़ के लोगों का लगाव हो गया था…सुबह के समय इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री भी मिल रहे थे…वंदे भारत देश के दूसरे राज्यों में भी चल रही है…वहां का रेक उपयोग किया जा सकता था…यात्रियों का मानना है कि रेलवे को एसा नही करना चाहिए था…वहीं इस मामले में रायपुर डीआरएम संजीव कुमार का कहना है की ये अस्थाई व्यवस्था है…बहुत जल्द ही नया रेक उपलब्ध हो जाएगा…और फिर से लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सुुविधा मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *