November 30, 2024

पाकिस्तान के कोहात में कोयले की खदान को लेकर खूनी संघर्ष, 16 की मौत

0

पाकिस्तान
 पाकिस्तान के कोहात में दो आदिवासी गुटों के बीच खनन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार यह हिंसा सुनीखेल और अखोरवाल के बीच हुई है। यह पूरा विवाद कोयल की खान परिसीमन को लेकर हुआ था, जिसमे मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई। कोहात पुलिस ने बताया कि यह हिंसा दो आदिवासी गुटों के बीच हुई है, जोकि पहाड़ी इलाके परस्थित बुलंदरी समुदाय के लोग हैं। यह पूरा विवाद उस वक्त हिंसक हो गया जब दोनों का पहाड़ी इलाके में एक दूसरे से सामना हुआ। घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई।

 इस मामले में दारा अदामखेल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि विवाद सुनीखे और अखोरवाल के बीच बुलंदरी हिल पर इन दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमे दोनों ही पक्ष के लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बताया कि यह दो आदिवासी गुटों में काफी लंबे समय से चला आ रहा विवाद है। मृतकों के शव और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *